दाई हलीमा रोटी बैंक में जरूरतमंदों को मिलेगा खाना
सर सैय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा शब ए मेराज के अवसर पर की शुरूआत
उज्जैन। सर सैय्यद अहमद वेलफेयर सोसायटी द्वारा शब ए मेराज के मौके पर गरीब, जरूरतमंद और मुसाफिरों के लिए दाई हलीमा रोटी बैंक की शुरूआत अमरपुरा स्थित कार्यालय पर की गई। कोई भी जरूरतमंद दोपहर 12 से 1 बजे तक रोटी बैंक से निःशुल्क खाने का पैकेट ले सकता है साथ ही संस्था द्वारा वहीं बैठकर खाने का इंतजाम भी किया गया है।
अध्यक्षता करते हुए शहरकाजी खलीकुर्रहमान ने कहा जरूरतमंदों के लिए रोटी बैंक की शुरूआत करना एक काबिले तारिफ कदम है। मुख्य अतिथि शिक्षाविद् कमर अली ने सोसायटी को सराहनीय कार्य के लिए शुभकामनाएं दी। संस्था सचिव परमिंदर शाहनी एवं संयोजक हाजी मो. अलीभाई रंगवाला के अनुसार विशेष अतिथि के तौर पर विक्रम विश्वविद्यालय के प्रो. सलीम नागौरी, समाजसेवी डॉ. मुजफ्फर नागौरी, भरत जायसवाल, मकसूद खान मौजूद थे। अतिथियों का स्वागत समीर खान, इरशाद अली, चेतन ठक्कर, मो. रईस, शाकिर शेख, इमरान खान, आबिद खान, आजम खान, धर्मेन्द्र गुप्ता, मो. शफी, रिजवान खान, संजय जोगी, जुनैद खान ने किया। संचालन हाजी इकबाल खान ने किया एवं आभार संस्था अध्यक्ष इकबाल उस्मानी ने माना।