गुमानदेव के दरबार में आज होगा अनूठा भंडारा
हनुमानजी को प्रिय कड़ी और लापसी का लगेगा भोग-अखंड रामायण पाठ की होगी पूर्णाहुति
उज्जैन। अति प्राचीन सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान के दरबार में
मध्यप्रदेश का प्रथम और शहर में अनूठा भंडारा आज 16 अप्रैल को होने जा
रहा है। सोमवती अमावस्या पर अखंड रामायण पाठ की पूर्णाहती होगी एवं सायं
7 बजे महाआरती के बाद भंडारे का आयोजन प्रारम्भ होगा।
आयोजन समिति के पं. चंदन गुरु ने बताया कि वैशाख मास में अन्नदान और पानी
का विशेष महत्व है इसीलिए इस बार बाबा गुमानदेव हनुमान जन कल्याण समिति
द्वारा 16 अप्रैल सोमवती अमावस्या के विशेष संयोग पर पीपलीनाका रोड़ स्थित
सिद्ध बालाजी धाम बाबा गुमानदेव हनुमान मंदिर पर विशेष भंडारे का आयोजन
किया जा रहा है। जिसमें सिर्फ़ दो व्यंजन ही रहेंगे कड़ी और लापसी (गुड़ और
शुद्ध घी से निर्मित दलिया)। पं. चंदन गुरु के अनुसार यह व्यंजन श्री
हनुमानजी महाराज को अतिप्रिय है इसलिए उक्त आयोजन में यह व्यंजन बनाया जा
रहा है और मध्यप्रदेश में इस तरह का यह प्रथम और अनूठा आयोजन होगा।
सम्पूर्ण आयोजन ज्यो. पं. श्यामनारायण व्यास के मार्ग दर्शन में होगा।
समिति के बालकृष्ण भंसाली, प्रमोद जोशी, पं. राम शुक्ल, राजेश भाटी, वरूण
गायकवाड़, जितेन्द्र दवे, पिंकेश देवड़ा ने आयोजन में शामिल होने का अनुरोध
सभी नगर वासियों से किया है।