पुराने शहर को मिली बड़ी सौगात
8 करोड रुपए से अधिक लागत का सर्वसुविधायुक्त स्विमिंग पूल निर्मित किया जाएगा, ऊर्जा मंत्री श्री जैन ने किया भूमि पूजन
उज्जैन | पुराने शहर को शीघ्र ही एक बड़ी सौगात मिलने जा रही है। आगर रोड स्थित नगर पालिका निगम के मुख्य कार्यालय के पीछे परिसर में रविवार को 8.52 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित होने वाले स्विमिंग पूल का भूमि पूजन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने की।इस अवसर पर लोकसभा सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय, उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ मोहन यादव, नगर निगम आयुक्त डॉ. विजय कुमार जे., उज्जैन विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री दिवाकर नातू, श्री इकबाल सिंह गांधी, श्री अशोक प्रजापत, श्री किशोर खंडेलवाल, नगर निगम के सभापति श्री सोनू गहलोत, श्री रामचंद्र कोरट, श्री प्रदीप पांडे,श्री विशाल राजोरिया एवं अन्य गणमान्य नागरिक तथा तैराकी संघ के पदाधिकारी मौजूद थे।
उल्लेखनीय है कि उज्जैन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत नगर निगम परिसर में सर्वसुविधायुक्त स्विमिंग पूल और कमर्शियल कांप्लेक्स का निर्माण किया जाएगा। नगर पालिका निगम उज्जैन कि यह एक बहुत ही महत्वकांक्षी योजना है,जो मूर्त रूप लेने जा रही है। इसमें तैराक जिला स्तरीय, राज्य स्तरीय, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना हुनर दिखाने के लिए तैयारी कर सकेंगे। इस स्विमिंग पूल का निर्माण अंतरराष्ट्रीय मानकों को ध्यान में रखकर किया जाएगा। यह स्विमिंग पूल 15 हजार वर्ग मीटर क्षेत्र में निर्मित किया जाएगा। इसकी लंबाई 50 मीटर तथा चौड़ाई 25 मीटर होगी। बच्चों का भी पुल इसी परिसर में बनाया जाएगा, जिसकी लंबाई 12 मीटर और चौड़ाई 10 मीटर होगी।
नगर निगम के इंजीनियर श्री हंस कुमार जैन ने योजना की जानकारी देते हुए बताया कि पुराने शहर के लिए कई दिनों से यह योजना वांछित थी। स्विमिंग पूल की डिजाइन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत तैयार की गई है। इसे हेरिटेज लुक दिया जाएगा। स्विमिंग पूल के अलावा परिसर में रिसेप्शन, शावर, लॉकर्स, चेंजिंग रूम, व्यूईंग गैलरी, टिकट काउंटर व जिम सॉउना भी बनाए जाएंगे।
कार्यक्रम में स्वागत भाषण श्री सोनू गहलोत द्वारा दिया गया। उन्होंने कहा कि उज्जैन शहर की तैराकी के इतिहास में आज एक स्वर्णिम पन्ना जुड़ने जा रहा है। मंत्री श्री पारस जैन के विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा यहां पर पूल बनाए जाने की घोषणा की गई थी। स्विमिंग पूल के बन जाने से बहुत सारी सुविधाएं आमजन को मिलेंगी। पूरा शहर इससे लाभांवित होगा। इसके अलावा तैराकी की भी विभिन्न प्रतियोगिताएं यहां समय-समय पर आयोजित की जा सकेंगी।
मुख्य अतिथि मंत्री श्री पारस जैन ने इस अवसर पर कहा कि स्विमिंग पूल के बन जाने से जितनी खुशी जनप्रतिनिधियों को होगी उतनी ही खुशी उज्जैन की आम जनता को भी होगी। उन्होंने स्विमिंग पूल का निर्माण करने वाली एजेंसी के अधिकारियों को निर्देश दिए के इस स्विमिंग पूल का निर्माण ऐसा होना चाहिए कि इंदौर की जनता भी इसे देखने और यहां स्विमिंग करने के लिए आए। विकास के कार्य आगे भी निरंतर किए जाएंगे। मंत्री श्री जैन ने कहा कि स्विमिंग पूल में सभी अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी और सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। इसे शीघ्र अति शीघ्र पूर्ण करने का प्रयास किया जाए। तैरना एक बहुत अच्छा व्यायाम होता है, इससे शरीर चुस्त दुरुस्त रहता है इसलिए सभी को अपने जीवन में व्यायाम को अवश्य स्थान देना चाहिए। मंत्री श्री जैन ने सभी लोगों को अपनी ओर से नए स्विमिंग पूल की शुभकामनाएं दी।
विधायक डॉक्टर मोहन यादव ने कहा कि आज की यह सौगात स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के अंतर्गत मिली है। उज्जैन के तैराक विभिन्न प्रतियोगिताओं की तैयारी स्विमिंग पुल के निर्माण के पश्चात यहीं पर कर सकेंगे।
सांसद डॉ चिंतामणि मालवीय ने कहा कि स्विमिंग पुल के निर्माण में तैराकों की भी राय अवश्य लेनी चाहिए। बड़े हर्ष का विषय है कि काफी सालों के बाद उज्जैन में एक और स्विमिंग पूल का निर्माण किया जा रहा है,जो अंतरराष्ट्रीय स्तर के मानकों का होगा। स्विमिंग पुल का निर्माण कम अवधि में पूर्ण करने का प्रयास निर्माण संस्था को करना चाहिए।इसके अलावा बन जाने के बाद इसके रखरखाव पर भी उतना ही ध्यान दिया जाना चाहिए। सांसद ने अपनी ओर से सभी को इस हेतु बधाई दी।
महापौर श्रीमती मीना जोनवाल ने कहा कि पुराने शहर में स्विमिंग पूल बनाए जाने की काफी समय से मांग की जा रही थी, जिसे शीघ्र ही पूरा किया जाएगा। उन्होंने अपनी ओर से सभी को इसके लिए शुभकामनाएं दी। महापौर ने मंत्री श्री पारस जैन का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनके संबल और प्रयासों के बिना यह कार्य संभव नहीं हो सकता था।पहले उज्जैन के तैराकों को प्रतियोगिताओं की तैयारी करने के लिए इंदौर के स्विमिंग पूल जाना पड़ता था, जिस कारण कम समय में अच्छे खिलाड़ियों नहीं बन पाते थे। परंतु स्विमिंग पूल बन जाने के बाद तैराक यहीं पर अच्छे से प्रैक्टिस कर सकेंगे। स्विमिंग पूल के अलावा परिसर में योगा हॉल,कैफेटेरिया और वाकिंग लॉन भी बनाए जाने पर विचार किया जाएगा।