कल मंडी में नीलामी नहीं होगी
Ujjain @ सोमवार को सोमवती अमावस्या होने से मंडी का नीलामी कार्य बंद रहेगा। मंडी अध्यक्ष बहादुरसिंह बोरमुंडला ने बताया सोमवती अमावस्या होने से मंडी में नीलामी नहीं होगी। किसान इस अपनी उपज बेचने के लिए मंडी में नहीं लाएं। इस बाबत शुक्रवार को मंडी में माइक से मुनादी भी करवाई गई।