महाकाल भोग के लिए चांदी का नया पाटला
Ujjain @ महाकाल मंदिर में भगवान की भोग आरती में उपयोग में आने वाले चांदी के पाटले को नया बनाया जाएगा। इस कार्य में कारीगर पुराने पाटलों की चांदी निकालकर उसे गलाकर नए पाटले पर चढ़ाएंगे। मंदिर प्रबंध समिति ने भाव पत्र बुलाने के साथ तैयारी शुरू कर दी है। समिति द्वारा संचालित अन्नक्षेत्र, लड्डू प्रसाद इकाई एवं नित्यभोग के लिए किराना सामग्री प्रदाय करने के लिए भी ऑनलाइन 5 करोड़ की निविदा बुलाई है।