top header advertisement
Home - उज्जैन << दूसरी बार जले पीएचई के सिंहस्थ पाइप, आग लगने का कारण का पता नहीं

दूसरी बार जले पीएचई के सिंहस्थ पाइप, आग लगने का कारण का पता नहीं


Ujjain @ पीएचई के गऊघाट रोड पर रखे सिंहस्थ के पाइपों में शनिवार को फिर आग लग गई। बड़ी मात्रा में पाइप जल गए। आठ दिन पहले छोटे पाइपों में आग लगी थी। शनिवार दोपहर 4 बजे पाइपों में से धुआं निकलता देख फायर ब्रिगेड को खबर की गई। फायर लॉरी ने आकर आग बुझाई। लेकिन तब तक प्लास्टिक के कई पाइप जल कर राख हो गए। कितने पाइप जले हैं, इसका पता नहीं चला है। गौरतलब है कि सिंहस्थ के दौरान टंकी और स्टैंड खरीदी की जांच विधानसभा स्तर से हो रही है। इसकी रिपोर्ट अभी तैयार नहीं हुई है। इससे जांच पर भी सवाल खड़े हो सकते हैं। गनीमत यह रही कि जांच टंकियों की हो रही है जो आग की चपेट में आने से दोनों बार बच गईं। शनिवार को जिस जगह आग लगी वहीं पास में पांच हजार लीटर की टंकियां भी रखीं थी। ईई धर्मेंद्र वर्मा का कहना है कि मामले की जांच कराई जाएगी। आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

 

Leave a reply