लक्ष्मीनगर चौराहे पर गाय-बछड़ा का मूर्ति-शिल्प लगा
Ujjain @ चौराहों पर सौंदर्यीकरण के क्रम में लक्ष्मीनगर चौराहे पर गाय-बछड़े का मूर्ति-शिल्प लगाया गया है। एमआईसी सदस्य राधेश्याम वर्मा के वार्ड में स्थित इस चौराहे का सौंदर्यीकरण नगर निगम द्वारा 5.5 लाख रु. से कराया जा रहा है। मूर्ति शिल्प के आसपास उद्यान विकसित होगा तथा बोरिंग के साथ पानी की टंकी लगेगी।