top header advertisement
Home - उज्जैन << एक शाम बाबा साहब के नाम, केक काट कर मनाया जन्मदिन

एक शाम बाबा साहब के नाम, केक काट कर मनाया जन्मदिन


उज्जैन @ 127 वी बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के पूर्व संध्या पर टावर चौक एवं बौद्ध विहार में भजन संध्या के आयोजन किया गया साथ ही कैंडल जलाकर केक काट कर आतिशबाजी के साथ बाबा साहब का जन्मदिन बनाया गया। शनिवार सुबह 8 बजे बुद्ध विहार से पैदल रैली निकाली गई जो टावर पर समापन हुई। मक्सी रोड स्थित बौद्ध प्रार्थना की गई एवं भोजन प्रसादी का वितरण किया गया इस दौरान जिला महासचिव अध्यक्ष हरेंद्र खत्री, धन्नालाल सोलंकी, अनोखीलाल भारती, दीपचंद जाटव, श्रीमती नीतू खत्री, माला लोखंडे, चित्रलेखा मानवकटकर आदि उपस्थित थे।

Leave a reply