top header advertisement
Home - उज्जैन << दुष्कर्म और वहशीपन के खिलाफ निकाला कैंडलमार्च

दुष्कर्म और वहशीपन के खिलाफ निकाला कैंडलमार्च


 

उज्जैन। दुष्कर्म और वहशीपन की शिकार मासूम कठुआ की आसिफा और उन्नाव की पीड़िता जिनके पिता को घसीट-घसीट कर भाजपा विधायक के भाई द्वारा एफआईआर कराने पर तड़पा तड़पा कर जान देने पर मजबूर होना पड़ा। ऐसे वहशीपन और दुष्कर्म के विरोध में महिला कांग्रेस कांग्रेस कमेटी के द्वारा श्रध्दांजलि स्वरूप कैंडल मार्च निकाला गया। शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष अंजू जाटवा, शहर अध्यक्ष अनंतनारायण मीणा, जिला अध्यक्ष जयसिंह दरबार, राजश्री शर्मा, शोभा श्रीवास्तव, रचना पांचाल, रचना गेहलोत, मकसूद अली, सिमरन जाटवा, हर्षिता, पार्वती, कैलाश नागवंशी, अनिल देवधरे, पुरषोत्तम कहार, पुरषोत्तम नागराज आदि उपस्थित थे। 

Leave a reply