समाजसेवियों को किया डॉ. भीमराव अंबेडकर अवार्ड से सम्मानित
उज्जैन। संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती पर सर
सैय्यद वेलफेयर सोसायटी द्वारा समाज सेवी गोपी नर्वले, आजम खान एवं
मोहम्मद शफी को अपनी सेवाओं के लिए डॉ. बाबा साहब भीमराव अंबेडकर अवार्ड
से सम्मानित किया गया।
संस्था अध्यक्ष मो. इकबाल के अनुसार कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश
हज कमेटी मेंबर हाजी इकबाल हुसैन ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को याद
करते हुए कहा कि देश के लिए उनके द्वारा दिए गए योगदान को भुलाया नहीं जा
सकता। इस मौके पर पार्षद रहीम लाला, पार्षद मुजफ्फर हुसैन, मो. रईस,
शाकिर शेख, अनुदीप गंगवार, चेतन ठक्कर, शरीफ मैकेनिक, पं. राजेश
त्रिवेदी, समीर खान, आबिद खान, जाकिर खान, भरत पंवार आदि शहर के गणमान्य
नागरिक उपस्थित थे। संचालन जुनैद खान ने किया एवं आभार मो. इकबाल ने
माना।