सांसद डॉ.मालवीय एवं मंत्री श्री जैन ने प्रधानमंत्री के सन्देश का सीधा प्रसारण देखा
टॉवर चौक पर एलईडी स्क्रीन के माध्यम से हुआ लाईव प्रसारण
उज्जैन | शनिवार की शाम को टॉवर चौक पर विशाल एलईडी स्क्रीन के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के छत्तीसगढ़ में आयोजित कार्यक्रम का लाईव प्रसारण किया गया। लोकसभा सांसद डॉ.चिन्तामणि मालवीय एवं ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने प्रधानमंत्री के सन्देश का सीधा प्रसारण आम जनता के साथ बैठकर देखा। इस दौरान महापौर श्रीमती मीना जोनवाल, यूडीए अध्यक्ष श्री जगदीश अग्रवाल, श्री इकबालसिंह गांधी, जनअभियान परिषद के श्री प्रदीप पाण्डेय एवं अन्य गणमान्य नागरिक भी मौजूद थे। प्रसारण के माध्यम से जानकारी दी गई कि प्रधानमंत्री ने ''''आयुष्यमान भव'''' योजना लॉन्च की है। प्रधानमंत्री श्री मोदी छत्तीसगढ़ के बीजापुर से जनता को सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने अंबेडकर जयन्ती पर बाबा साहेब का स्मरण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि बाबा साहेब उच्च शिक्षित थे और यदि वे चाहते तो दुनिया के समृद्ध देशों में ऐशो आराम की जिन्दगी बिता सकते थे, लेकिन उन्होंने अपना जीवन दलितों और पिछड़ों के लिये समर्पित कर दिया।
विकास की दौड़ में जो लोग पीछे छूट गये हैं, उनमें विकास की आकांक्षा पैदा हुई है। ये चेतना बाबा साहेब की ही देन है। आगामी 5 मई तक देशभर में ग्राम स्वराज अभियान आयोजित किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जिनके मन में सपने होते हैं, वे ही जागते हैं और सपने पूरे करने के लिये मेहनत करते हैं। केन्द्र सरकार जनता की आशाओं के साथ खड़ी है। जो कमजोर हैं, पिछड़े हैं, उन्हें अगर थोड़ा-सा प्रोत्साहन दिया जाये तो वे सबसे आगे निकलने की पूरी क्षमता और ताकत रखते हैं। पुराने रास्तों पर चलते हुए कभी भी हम नई मंजिलों तक नहीं पहुंच सकते, इसलिये हमें नये तरीकों से काम करना होगा।