top header advertisement
Home - उज्जैन << मंत्री श्री जैन ने सपरिवार पंचकोशी यात्रियों को भोजन करवाया

मंत्री श्री जैन ने सपरिवार पंचकोशी यात्रियों को भोजन करवाया


 

उज्जैन | पंचकोशी यात्रा शनै: शनै: अपने समापन की ओर बढ़ रही है। इस अवसर पर प्रदेश के ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने शनिवार को सपरिवार कानीपूरा रोड पर ऊंडासा पड़ाव स्थल की ओर जाने वाले पंचकोशी मार्ग पर यात्रियों को भोजन कराया।उनके परिवार से उनकी धर्मपत्नी श्रीमती अंगूरबाला जैन, पुत्र संदेश जैन, पुत्र वधू श्रीमती पूजा जैन और पोती सारांशी जैन मौजूद थे। 
   मंत्री श्री जैन ने कहा की पंचकोशी यात्रा केवल उज्जैन में ही होती है, जिसमें यात्रियों की श्रद्धा और दृढ़ संकल्प का अनूठा संगम देखने को मिलता है। उज्जैन की आम जनता भी पंचकोशी मार्ग पर यात्रियों की सेवा करने के लिए तत्पर रहती है। सेवा के इस भाव को ध्यान में रखते हुए यह आयोजन किया गया है। रविवार को भी यात्रियों को पोहे व जलेबी वितरित किए जाएंगे। 
   संत महामंडलेश्वर श्री शेखर आचार्य जी महाराज भी इस दौरान मौजूद थे। उन्होंने कहा कि पंचकोशी यात्रा 118 किलोमीटर की होती है। इसका महत्व यह है कि इसे करने से कई जन्मों के पाप नष्ट होते हैं और पुण्य लाभ प्राप्त होता है। ऐसे में यात्रियों की सुविधा के लिए मंत्री श्री पारस जैन के सानिध्य में विगत 3 वर्षों से यह आयोजन किया जा रहा है। मार्ग से जाने वाले कई यात्रियों को भोजन प्रसादी वितरित की जाती है। यात्रियों के विश्राम के लिए पास ही में टेंट भी लगाया गया है, जहां कुछ देर रात्रि विश्राम कर अपने गंतव्य की ओर निकल जाते हैं। स्थल पर ठंडे पेयजल की व्यवस्था भी यात्रियों के लिए की गई है।
   भोजन में मंत्री श्री जैन, आचार्य शेखर जी महाराज व अन्य अतिथियों द्वारा यात्रियों को सब्जी और पूरी वितरित की गई। इस दौरान श्री अमित वैष्णव, श्री रितेश दुश्यानी, श्री मोहन जायसवाल, श्री हेमंत व्यास, श्री सतीश राठौर, श्री नवीन आर्य, श्री मानकलाल जैन, सुश्री विनीता शर्मा, श्री राजेश सेठी, श्री मुकेश लड्ढा, श्री विशाल राजोरिया, श्री पुरुषोत्तम टेलर एवं अन्य समाज सेवी मौजूद थे।   

Leave a reply