top header advertisement
Home - उज्जैन << राज्यसभा सांसद सिंह से मिला मुस्लिम समाज का युवा प्रतिनिधि मंडल

राज्यसभा सांसद सिंह से मिला मुस्लिम समाज का युवा प्रतिनिधि मंडल


ujjain @ आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद संजय सिंह मंदसौर किसान यात्रा में शामिल होने के लिए उज्जैन होते हुए रवाना हुए। उज्जैन में मुस्लिम समाज का युवा प्रतिनिधि मंडल उनसे मिल और कठुआ व उन्नाव में हुए दुष्कर्म मामले को राज्यसभा में उठाने की मांग की। सिंह प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल और पार्टी के अन्य पदाधिकारियों के साथ मंदसौर में होने वाली किसान यात्रा में शामिल होने के लिए इंदौर से सड़क मार्ग से होते हुए उज्जैन पहुंचे थे। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने उनसे पीड़ितों को न्याय दिलाने आैर दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को राज्यसभा में उठाने के लिए पत्र सौंपा। सिंह ने इन्हें आश्वस्त किया कि वह इस मामले को गंभीरता से राज्यसभा में रखेंगे। साथ ही राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री को भी पत्र लिखेंगे। मुस्लिम समाज की ओर से नासिर बेलिम, आसिफ खान, दिलशाद खान, तौफिक खान, शाकिर खान, समीर अरशद खान, असलम जैनुल इकबाल आदि उपस्थित थे।

Leave a reply