युवक कांग्रेस ने रेप केस के विरोध में निकाला कैण्डल मार्च
उज्जैन। युवक कांग्रेस नेदेश में हुई रेप की घटनाओं के विरोध में टॉवर चौक से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकाला। शहीद पार्क पर कठुआ में मृत बच्ची की आत्मा की शांति के लिए मौन श्रद्धांजलि भी दी।
युवक कांग्रेस के लोकसभा उपाध्यक्ष चंद्रभानसिंह चंदेल के नेतृत्व में शुक्रवार शाम 7.30 बजे टॉवर चौक से शहीद पार्क तक कैंडल मार्च निकाला गया। शांतिपूर्ण किये गये इस प्रदर्शन के बाद शहीद पार्क पर रेप की घटना के बाद मृत कठुआ की बालिका को श्रद्धांजलि भी दी गई। इस अवसर पर श्री चंदेल ने कहा कि इस तरह की घटनाओं से देश शर्मसार हुआ है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घटनाओं के संबंध में अपने मन की बात जरूरी करनी चाहिए। भाजपा इन घटनाओं के दोषियों को बचाने के हर संभव प्रयास कर रही है जबकि दूसरी ओर बेटी बचाओ का नारा बुलंद कर रही है। इस अवसर पर ऋतुराजसिंह चौहान, पार्षद रहीम लाला, माजिद खान, मोहसीन खान, गोपाल आंजना, संजय दरबार, सागर मीणा, तनुज यादव, रज्जाक खान, केशव शर्मा आदि उपस्थित थे।