top header advertisement
Home - उज्जैन << टॉवर को क्षतिग्रस्त करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग

टॉवर को क्षतिग्रस्त करने वाले दोषियों पर कार्रवाई की मांग



उज्जैन। सत्ता के नशे में चूर भाजपाईयों ने उज्जैन शहर की प्रतिष्ठा टावर
चौक को अपनी निजी संपत्ति समझकर भाजपा के स्थापना दिवस पर टॉवर पर पार्टी
का झंड़ा फहरा दिया जिसे निकालने के दौरान टॉवर का गुंबज टूट कर गिर गया
उसकी मरम्मत करने की बजाये उसको बिखरा हुआ छोड़ दिया गया। इस कृत्य की
अखिल भारत हिंदू गौरक्षा महासभा ने घोर निंदा की है।
महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीषसिंह चौहान के साथ राहुल मोणवात, कृष्णा
मालवीय, नंदकिशोर पाटीदार, राजवीर सिंह चौहान, राजेश मिश्रा, हरी माली,
मंगलसिंह डाबी, मिथिलेश मालवीय, अनुपम पाल, अक्षय, अजय, सुरेश पाठक,
सत्यवीर सिंह टुटेजा, जगदीश वर्मा, महेंद्र सिंह बेस, आशीष गौर, सूरज
सिंह तोमर, मुरली निगम, भारत सिंह दरबार, राजेश पांचाल, मुकेश कुशवाहा,
दसरत अंजना, जितेन सिंह तोमर, जगदीश पटेल, राकेश शर्मा, मनीष गुप्ता,
अंकित बजरंगी, पप्पू कौशल, सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने पुलिस अधीक्षक एवं
जिला कलेक्टर से मामले में संज्ञान लेकर सरकारी संपत्ति के दुरूपयोग का
प्रकरण दोषियों के खिलाफ दर्ज कर तुरंत गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग की
है। चौहान ने कहा कि भाजपाईयों द्वारा पेट भर खा कर अनशन पर बैठने का
ढोंग किया जा रहा है। जनता के पैसे का दुरुपयोग किया जा रहा है। डेढ़ लाख
रूपये की सैलरी लेने वाले सांसद को इनकम टैक्स छूट है और 22000 महीना
कमाने वाले देश की आर्मी के जवान को इनकम टैक्स भरना पड़ रहा है। यह हमारे
देश की विडंबना है।

Leave a reply