top header advertisement
Home - उज्जैन << चुनाव में वोट नहीं देने पर पंच पर सरपंच पति ने किया हमला

चुनाव में वोट नहीं देने पर पंच पर सरपंच पति ने किया हमला



भ्रष्टाचार की शिकायत करना पड़ा भारी-पुलिस ने किया मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज-फरियादी ने एएसपी के समक्ष लगाई गुहार
उज्जैन। चुनाव में वोट न देने तथा भ्रष्टाचार की शिकायत करने पर ग्राम पंचायत के निर्वाचित पंच पर सरपंच के पति तथा अन्य ने जानलेवा हमला कर दिया। एक हमले में बच गया तो दूसरी बार फिर हमला किया, वहीं गहरी चोट आने के बावजूद पुलिस ने मामूली धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। उज्जैन के जिला चिकित्सालय में उपचार करा रहे पंच तथा उसके साथी ने एएसपी ग्रामीण को शिकायती आवेदन देकर जानलेवा हमले की गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज कर ठोस कार्रवाई की मांग की है। 
ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा जनपद पंचायत महिदपुर के निर्वाचित पंच थाना महिदपुर के ग्राम दुबली निवासी भेरूसिंह खारोल पिता चंदरसिंह खारोल उम्र 33 साल के अनुसार चुनाव में वोट न देने की रंजिश तथा ग्राम पंचायत पर्वतखेड़ा की सरपंच राधाबाई पति मोहनलाल चौहान निवासी ग्राम बलाईखेड़ा व पंचायत सचिव भेरूलाल, सहायक सचिव बालाराम का भ्रष्टाचार उजागर कर लोकायुक्त आदि में शिकायत करने से मोहनलाल तथा उसके भाई गिरधारी, प्रहलाद, राजेश बौखला गए। भ्रष्टाचार की शिकायत वापस लेने का दबाव बनाकर 9 अप्रैल को हमला किया तथा गाली गलौच की। इस संबंध में पीएस आलोट जिला रतलाम में 9 अप्रैल को 323, 294, 506, 34 के तहत एफआईआर मोहनलाल व प्रहलाद के खिलाफ दर्ज कराई है। शिकायत वापस न लेने पर 12 अप्रैल को राजेश ने मोहनलाल, प्रहलाद व गिरधारी के साथ मिलकर भेरूसिंह तथा ग्राम पंचायत के निर्वाचित पंच बलराम पिता बद्रीलाल पर लोहे की राड़ से हमला कर दिया जिसमें भेरूसिंह को सिर में चोट आई तथा टांके आए तथा बलराम को सिर में 9 टांके आए तथा दाये कंधे, बाये हाथ में भी चोट है तथा जिला चिकित्सालय में भर्ती है। जबकि महिदपुर पुलिस ने आरोपियों के दबाव में आकर मामूली मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया। वहीं अब संदेश भेजकर धमकी दी जा रही है कि राजीनामा नहीं किया तो जान से मार देंगे। एएसपी ग्रामीण को शिकायती आवेदन सौंपकर मांग की है कि उक्त मामले में मामूली धाराओं की बजाए 307 के तहत गंभीर धाराओं में आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो अन्यथा आरोपी हमारी हत्या कर सकते हैं। 

Leave a reply