top header advertisement
Home - उज्जैन << प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता नाईट टूर्नामेंट का शुभारंभ

प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता नाईट टूर्नामेंट का शुभारंभ



29 अप्रैल तक होगा आयोजन-प्रति रात्रि होंगे 3 मैच-प्रथम पुरस्कार 21 हजार, द्वितीय 8 हजार
उज्जैन। आनंद मित्र मंडल द्वारा स्व. मनोज देसवाली की स्मृति में प्लास्टिक बॉल क्रिकेट प्रतियोगिता नाईट टूर्नामेंट का शुभारंभ 12 अप्रैल को हुआ। 29 अप्रैल तक चलने वाले इस टूर्नामेंट में प्रथम पुरस्कार 21 हजार तथा द्वितीय पुरस्कार 8 हजार रूपये प्रदान किया जाएगा। 
इंदिरा नगर में गंगा लक्ष्मण धाम पर आयोजित टूर्नामेंट का शुभारंभ अवसर क्रीड़ा अधिकारी सुरेश देसवाली, किसान मोर्चा अध्यक्ष चंद्रभानसिंह बना, मंत्री सुमित मीणा, दारासिंह, दीपक गुरू के आतिथ्य में हुआ। उक्त टूर्नामेंट में प्रति रात्रि 3 मैच होंगे तथा प्रत्येक मैच 6 ओवर के होंगे जबकि सेमीफाईनल और फाईनल 8 ओवर के होंगे। प्रत्येक टीम में 8 खिलाड़ी होंगे तथा मैन ऑफ द मैच सीरिज भी दी जाएगी। टूर्नामेंट को सफल बनाने में गुलरेज, परवेज, इमरान, वसीम, शाहनवाज, पिंटू, आमिर, इम्तियाज, गुलशेर, आवेज, अशरफ का सहयोग है। 

Leave a reply