मांगी देश में अमन चैन, भाईचारे की दुआ
दरगाह हजरत चमेली शाह पर पेश की चादर-नवनियुक्त महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष का किया सम्मान
उज्जैन। देश में चल रहे वर्तमान हालातों पर फिक्रमंद होकर जिला कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस अध्यक्ष रियाज खान की अगुवाई में दरगाह हजरत चमेली शाह मदारगेट पर चादर पेश कर चमेली शाह सरकार रे.अ. से देश में अमन, चैन, एकता, शांति की दुआ की गई।
इस अवसर पर नवनियुक्त महिला कांग्रेस शहर अध्यक्ष अंजू जाटवा एवं जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के नवनियुक्त प्रवक्ता जफर कुरैशी का शाल श्रीफल भेंटकर एवं साफा बांधकर सम्मान किया गया। संचालन युसूफ खान ने किया एवं आभार सादिक पहलवान ने किया। मौलाना मो. अली ने देश के मौजूदा हालात पर बेहद चिंता जताते हुए कहा कि अनेकता में एकता वाला हमारा हिंदुस्तान आज चंद फिरकापरस्त लोगों की साजिशों के चलते कमजोर हो चला है। इन हालातों में हमें देश की आवाम होने के नाते देश को मजबूत बनाने के लिए कोशिशे करना होंगी। इस अवसर पर संगीता जैन, जफर कुरैशी, बाबा मुनव्वर, जफर कुरैशी, सादिक पहलवान आदि मौजूद थे।