300 से ज्यादा ‘मार्ग सुविधा केन्द्र’ विकसित होंगे
मार्ग सुविधा केन्द्र नीति बनाने वाला मध्यप्रदेश देश में पहला प्रदेश
उज्जैन । मध्यप्रदेश देश का पहला राज्य है जहाँ अपनी मार्ग सुविधा केन्द्र नीति है। प्रदेश में आने-जाने वाले पर्यटकों को पर्यटन-स्थलों तक सुविधा उपलब्ध करवाने के लिए 'मार्ग-सुविधा केन्द्र नीति- 2016'' लागू की गई है।
पर्यटन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री सुरेन्द्र पटवा के अनुसार निजी निवेशकों के माध्यम से योजना बनाकर 300 से अधिक मार्ग सुविधाएँ विकसित करने का लक्ष्य रखा गया है। मध्यप्रदेश टूरिज्म बोर्ड को मार्ग-सुविधा केन्द्र नीति क्रियान्वयन का दायित्व सौंपा गया है।
मार्ग-सुविधा केन्द्र का क्रियान्वयन
राज्य मंत्री श्री पटवा ने बताया कि प्रदेश में ब्राउन फील्ड मॉडल में 52 नए मार्ग सुविधा केन्द्र तैयार किए जाकर 31 निजी निवेशकों को आवंटित भी किये जा चुके हैं। निजी निवेशकों द्वारा 17 मार्ग-सुविधा केन्द्रों का संचालन भी शुरू दिया गया है। इस आवंटन से 11 करोड़ की राशि का प्रीमियम भी प्राप्त हुआ है। निजी निवेशकों द्वारा शुरू किए मार्ग-सुविधा केन्द्रों में 15 करोड़ की राशि निवेशित हुई है और 200 लोगों को रोजगार मिला है। श्री पटवा ने बताया कि 13 मार्ग सुविधा केन्द्र निजी निवेशकों को आवंटन प्रक्रियाधीन है। मार्च 2018 तक 8 मार्ग सुविधा केन्द्र आवंटित करने का लक्ष्य है। इसके अलावा 13 मार्ग फ्रेंचाइजी मॉडल पर चयनित किए जा रहे हैं। इनके आवंटन के लिये ऑनलाइन आवेदन लेने और पंजीयन की प्रकिया जारी है।