top header advertisement
Home - उज्जैन << चने का 4400 रू., मसूर का 4250 रू. एवं सरसो का 4000 रू. प्रति क्विं. समर्थन मूल्य

चने का 4400 रू., मसूर का 4250 रू. एवं सरसो का 4000 रू. प्रति क्विं. समर्थन मूल्य


चना, मसूर एवं सरसो का समर्थन मूल्य पर उपार्जन कृषि उपज मंडी में जारी

100 रूपये प्रति क्विंटल प्रोत्साहन राशि भी मिलेगी

      उज्जैन । राज्य शासन के निर्देश अनुसार उज्जैन जिले में समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसो का उपार्जन किया जा रहा है। जिले की 7 मंडियों क्रमश: उज्जैन, तराना, महिदपुर, नागदा, बड़नगर, खाचरौद एवं उन्हेल में खरीदी केन्द्र स्थापित किये गये हैं। पंजीकृत कृषकों की संख्या को देखते हुए तराना की उपमंडी माकड़ोन में एवं महिदपुर की उप मंडी महिदपुर रोड में भी खरीदी केन्द्र चालू कर दिये गये हैं। समर्थन मूल्य पर चना 4400 रूपये, मसूर 4250 रूपये एवं सरसो 4000 रूपये प्रति क्विंटल के मान से खरीदा जा रहा है। साथ ही शासन द्वारा घोषित अतिरिक्त 100 रूपये की राशि कृषक समृद्धि योजना अन्तर्गत कृषकों को भुगतान की जायेगी। किसान बन्धुओं से अनुरोध किया गया है कि वे अपनी उपज साफ-सुथरी एवं छन्ना लगाकर ही मंडी में लेकर आयें, ताकि परेशानी से बचा जा सके।

Leave a reply