top header advertisement
Home - उज्जैन << गोकुल महोत्सव के तहत घर बैठे पशुओं की चिकित्सा, उज्जैन जिले में 638 शिविर आयोजित

गोकुल महोत्सव के तहत घर बैठे पशुओं की चिकित्सा, उज्जैन जिले में 638 शिविर आयोजित


 

1 लाख 25 हजार पशुओं की चिकित्सा की गई

      उज्जैन । ग्रामीण क्षेत्र में पशु समस्याओं के निदान, पशुपालन को अधिक लाभप्रद बनाने एवं प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विगत 27 मार्च से 10 मई तक गोकुल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। उज्जैन जिले में इस दौरान 638 ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित किये गये हैं तथा इन शिविरों में 1 लाख 25 हजार पशुओं का नि:शुल्क उपचार किया गया है।

      उप संचालक पशु चिकित्सा डॉ.एचव्ही त्रिवेदी ने बताया कि गोकुल महोत्सव से पशुपालकों को घर बैठे पशु चिकित्सा मिल रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में अब तक 51 हजार ग्रामों में पशु चिकित्सा शिविर लगाने के साथ-साथ प्रचार-प्रसार का कार्य भी किया जा रहा है। इस दौरान पशुओं का टीकाकरण, उपचार, डिवर्मिंग, बांझपन का निवारण, कृत्रिम गर्भाधान तथा आधुनिक पशुपालन करने के लिये नई तकनीकों की जानकारी दी जा रही है।       

Leave a reply