किसान विकास यात्रा के अन्तर्गत विधायक डॉ.यादव 4 ग्रामों का भ्रमण करेंगे
उज्जैन । उज्जैन दक्षिण के विधायक डॉ.मोहन यादव शनिवार 14 अप्रैल को किसान विकास यात्रा के अन्तर्गत केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन की स्थिति के अवलोकन के लिये और उन योजनाओं से पात्र हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने तथा अन्य जनसमस्याओं के निराकरण के लिये उज्जैन दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के 4 ग्रामों का भ्रमण करेंगे। निर्धारित कार्यक्रम अनुसार विधायक डॉ.यादव दोपहर 3 बजे से ग्राम नीलकंठ, मुंडला, कांकरिया, लेकोड़ा और ब्रजराजखेड़ी का भ्रमण करेंगे। विधायक के भ्रमण के दौरान विभिन्न विभागों के अधिकारी भ्रमण में शामिल होंगे।