राज्यपाल एवं ऊर्जा मंत्री ने उज्जैन के 13 स्काउट्स को पुरस्कृत किया
उज्जैन । राज्य प्रशिक्षण केन्द्र गांधी नगर में आयोजित 25वी भारत स्काउट गाइड रैली एवं अलंकरण समारोह में राज्यपाल आनन्दीबेन पटेल और ऊर्जा मंत्री श्री पारस जैन ने उज्जैन के 13 स्काउट्स को राज्यपाल अवार्ड से पुरस्कृत किया। इन 13 स्काउट्स में हेमन्त, दीपक, सकाराम, योगेश, गोपाल, आशीष, शिवपूजन, अंकित, राजेश, चेतन, अनिल, महेश और विकास सम्मिलित रहे। इस दौरान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी डॉ.अशोक भार्गव भी मौजूद थे। प्राचार्य एवं समस्त स्टाफ ने स्काउट्स को इस हेतु बधाई दी है। शासकीय ज्ञानोदय विद्यालय की प्राचार्य सुश्री कीर्ति पटवर्धन द्वारा यह जानकारी दी गई।