समर्थन मूल्य पर चना, मसूर, सरसों की खरीदी का कार्य प्रारंभ, खरीदी 09 जून तक चलेगी
उज्जैन । पंजीकृत किसानों से पात्रतानुसार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर चना, मसूर एवं सरसों की खरदी का कार्य उज्जैन जिले में 10 अप्रैल से प्रारंभ हो गया है। खरीदी का कार्य राज्य शासन के निर्देशानुसार 09 जून तक किया जाएगा। उज्जैन जिले में 12 अप्रैल की शाम तक 07 उपार्जन केन्द्रों पर 24 किसानों से 19.29 मै.टन चना एवं 04 उपार्जन केन्द्र पर 08 किसानों से 02.60 मै.टन मसूर खरीदी गई है। जिले में अभी तक किसानों ने उपार्जन केन्द्र पर सरसों की बिक्री नहीं की है।
जिले में अभी तक 1 लाख 65 हजार मै.टन गेहूँ की खरीदी
जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक श्री आरके वाइकर ने जानकारी देते हुए बताया कि उज्जैन जिले में 12 अप्रैल की शाम तक 74 उपार्जन केन्द्रों पर 23 हजार 974 किसानों से 1 लाख 65 हजार मै.टन से अधिक समर्थन मूल्य पर गेहूँ खरीदा जा चुका है। भावांतर भुगतान योजना में खरीफ की फसल में वर्ष 2017-18 में जिले में 87 हजार 513 किसानों का पंजीयन किया गया था। इस वर्ष 2018-19 में जिले में 27 हजार 847 किसानों ने पंजीयन कराया है। जिले में चने की फसल के लिए 40 हजार 868, सरसों के लिए 929, प्याज के लिए 21 हजार 371, मसूर के लिए 2 हजार 994 और लहसून के लिए 29 हजार 538 किसानों ने पंजीयन कराया है।