लापरवाही बरतने के कारण पंचायत सचिव बोड़ाना को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी
उज्जैन । जनपद पंचायत उज्जैन की ग्राम पंचायत झिरोलिया के सचिव दिनेश बोड़ाना के द्वारा पदीय दायित्वों का निर्वहन न किया जाकर लापरवाही बरतने के कारण जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री संदीप जीआर ने कारण बताओ सूचना-पत्र जारी किया है। यह सूचना-पत्र जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार जारी किया है।
शान्तिधाम निर्माण कार्य, खेल मैदान कार्य ग्राम पंचायत में स्वीकृत किये गये थे, परन्तु पंचायत सचिव दिनेश बोड़ाना के द्वारा आज दिनांक तक कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर लापरवाही बरती गई। ग्राम पंचायत का लेबर बजट वर्ष 2017-18 में 2515 मानव दिवस सृजित किये जाने थे, परन्तु इनके द्वारा मात्र 1446 मानव दिवस सृजित किये गये, जो कि 57 प्रतिशत है। इससे स्पष्ट होता है कि उनके द्वारा जॉब कार्डधारियों को शत-प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराने में लापरवाही बरती गई। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने सचिव दिनेश बोड़ाना को कारण बताओ सूचना-पत्र जारी कर निर्देश दिये हैं कि वह अपना स्पष्टीकरण पत्र प्राप्ति के तीन दिवस के अन्दर कार्यालयीन समय में प्रस्तुत करे, अन्यथा अनुशासनात्मक कार्यवाही की जायेगी।