ग्राम स्वराज अभियान 5 मई तक चलाया जायेगा, 18 अप्रैल को स्वच्छ भारत दिवस मनाया जायेगा
उज्जैन । पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्रालय भोपाल ने प्रदेश के समस्त संभागायुक्तों, कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि वे अपने-अपने संभाग, जिलों में ग्राम स्वराज अभियान चलाये जायें। यह अभियान उज्जैन जिले में 14 अप्रैल से प्रारम्भ होगा तथा 5 मई तक चलेगा। अभियान के आयोजन हेतु तिथिवार विभागीय गतिविधियों के सम्बन्ध में दिशा-निर्देश पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग भोपाल के द्वारा पूर्व में जारी कर दिये गये हैं।
आदेश के तहत अभियान के अन्तर्गत निर्धारित तिथियों पर विशिष्ट आयोजन करने के लिये सम्बन्धित विभागों द्वारा व्यवस्थाएं जिला, जनपद, ग्राम स्तर पर की जा रही हैं। स्वच्छ भारत दिवस 18 अप्रैल को है। इस दिन के कार्यक्रम के आयोजन के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। स्वच्छ भारत दिवस के दिन प्रत्येक ग्राम में सुबह स्वच्छता प्रभात फेरी आयोजित करने के निर्देश राज्य स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण के राज्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ.अतुल श्रीवास्तव ने प्रदेश के समस्त जिलों के जिला कलेक्टरों एवं जिला पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को दिये हैं। इसी दिन 18 अप्रैल को दोपहर में ओडीएफविहीन ग्रामों के शौचालयविहीन गृहों में स्वच्छाग्रहियों द्वारा जाकर उसे निर्मित करने हेतु परिवार के सदस्यों को प्रेरित करने के लिये दस्तक अभियान चलाया जायेगा। इसी दिन खुले में शौच से मुक्त ग्रामों में आंकलन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। प्रत्येक विद्यालय में शाम 4 बजे से स्वच्छ सभा का आयोजन कराया जायेगा। इसमें विद्यार्थियों को शौचालय के उपयोग का महत्व एवं साबुन से हाथ धुलाई का स्वास्थ्य पर प्रभाव सम्बन्धी चर्चा की जायेगी। 18 अप्रैल की रात्रि में ग्रामों में रात्रि चौपाल आयोजित कर ग्रामीणजनों को खुले में शौच से मुक्त करने एवं खुले में शौच की निरन्तरता पर परिचर्चा की जायेगी।
इसी प्रकार ग्राम स्वराज अभियान में उज्ज्वला दिवस 20 अप्रैल को मनाया जायेगा। इसके कार्यक्रम के लिये खाद्य विभाग नोडल विभाग रहेगा। राष्ट्रीय पंचायतराज दिवस कार्यक्रम के लिये 24 अप्रैल को पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा। ग्राम स्वराज दिवस के दिन 28 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, सौभाग्य योजना के लिये सहयोगी ऊर्जा विभाग नोडल विभाग रहेंगे। आयुष्मान भारत दिवस 30 अप्रैल के कार्यक्रमों के लिये लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग नोडल विभाग रहेगा। किसान कल्याण दिवस 2 मई के कार्यक्रमों के लिये कृषि विभाग नोडल विभाग रहेगा एवं आजीविका दिवस 5 मई के कार्यक्रमों के लिये पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग तथा सहयोगी तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग नोडल विभाग रहेगा।