top header advertisement
Home - उज्जैन << 16 अप्रैल से समस्त भुगतान डिजिटल होंगे

16 अप्रैल से समस्त भुगतान डिजिटल होंगे


 

उज्जैन । जिला एवं जनपद पंचायतो द्वारा किये जाने वाले समस्त भुगतान डिजिटल हस्ताक्षरयुक्त ई-भुगतान के द्वारा ही होंगे। नई व्यवस्था 16 अप्रैल से लागू होगी। 16 अप्रैल से जिला एवं जनपद पंचायत के बैंक खाते से किसी भी प्रकार का आहरण व भुगतान पंच-परमेश्वर पोर्टल से डिजिटली हस्ताक्षरित ई-भुगतान आदेश से ही मान्य किये जायेंगे। पूर्व में जारी चेक/डिमाण्ड ड्राफ्ट आदि भी उक्त दिनांक के पश्चात आहरित नहीं किये जायेंगे एवं उन्हें निरस्त माना जायेगा। एनआईसी द्वारा जिला एवं जनपद पंचायतों के एकल बैंक खाते पंच-परमेश्वर पोर्टल से इंटीग्रेट कर दिये गये हैं। अब समस्त भुगतान केवल इलेक्ट्रॉनिक पेमेन्ट ऑर्डर से पंच-परमेश्वर पोर्टल से ही किये जा सकेंगे। यह निर्देश पंचायतराज संचालनालय के संचालक ने प्रदेश के सभी सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया, स्टेट बैंक ऑफ इण्डिया, बैंक ऑफ इण्डिया, इलाहाबाद बैंक, इण्डियन बैंक ऑफ इण्डिया, महाराष्ट्र बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, पंजाब नेशनल बैंक भोपाल के क्षेत्रीय प्रबंधकों को दिये हैं।

Leave a reply