top header advertisement
Home - उज्जैन << 21 अप्रैल को एलिम्को की उज्जैन इकाई का शुभारम्भ होगा

21 अप्रैल को एलिम्को की उज्जैन इकाई का शुभारम्भ होगा


 

      उज्जैन । कृत्रिम अंग निर्माण करने वाली संस्था एलिम्को की उज्जैन इकाई का शुभारम्भ 21 अप्रैल को प्रात: 11 बजे किया जायेगा। शुभारम्भ कार्यक्रम में केन्द्रीय सामाजिक न्याय मंत्री श्री थावरचन्द गेहलोत, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान, प्रभारी मंत्री श्री भूपेन्द्र सिंह, प्रदेश के सामाजिक न्याय मंत्री श्री गोपाल भार्गव आदि शामिल होंगे।

      एलिम्को इकाई के उद्घाटन अवसर पर दिव्यांगों के लिये रोजगार मेला भी आयोजित किया जायेगा। इसमें 40 से अधिक संस्थाओं द्वारा कैम्पस ड्राइव करते हुए विभिन्न दिव्यांगों का रोजगार के लिये चयन किया जायेगा। एलिम्को की इस इकाई में दिव्यांगों के सशक्तिकरण के लिये ट्रेनिंग सेन्टर भी खोला जा रहा है। यहां पर 78 लोगों को विभिन्न ट्रेडों में प्रशिक्षण देकर ऋण सुविधा एवं उपकरण उपलब्ध कराये जायेंगे।

Leave a reply