म.प्र. शिक्षक संघ की बैठक में तय की प्रांतीय अभ्यास वर्ग की रूपरेखा
शिक्षकों को आ रही समस्याओं के निराकरण हेतु हुआ विचार विमर्श-सेवानिवृत्ति पर नारायणसिंह डोडिया का किया अभिनंदन
उज्जैन। म.प्र. शिक्षक संघ जिला इकाई उज्जैन की बैठक जिला अध्यक्ष नंदलाल सतीजा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में पदाधिकारियों ने सहायक शिक्षकों को शीघ्र पदनाम (अपग्रेडेशन) अध्यापकों को शिक्षा विभाग में संविलियन, शिक्षकों, सहायक शिक्षकों के द्वितीय व तृतीय क्रमोन्नति आदेश शीघ्र जारी करवाने, शिक्षकों को मिलने वाले अर्जित अवकाश की इंट्री के आदेश जारी करवाने आदि विषयों पर विचार विमर्श हुआ और सुझाव दिये गये व पारित निर्णयों के परिपालन हेतु जिला शिक्षा अधिकारी एवं जिलाधीश के माध्यम से समस्याओं को निराकृत करने का निर्णय हुआ।
जिला सचिव जगदीशसिंह केलवा के अनुसार सरस्वती शिशु मंदिर नजरपुर तहसील घट्टिया में आयोजित बैठक में प्रांतीय कार्यकर्ता अभ्यास वर्ग का आयोजन जो 18, 19 एवं 20 मई को होना है उसकी रूपरेखा तैयार की गई। तहसील व ब्लॉक पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गई। द्वितीय सत्र में घट्टिया तहसील के निवृत्तमान अध्यक्ष नारायणसिंह डोडिया को सेवानिवृत्ति पर शाल, श्रीफल से सम्मानित किया गया। संचालन सुभाषचंद्र पाटीदार ने किया एवं आभार ओम दुबे ने माना। इस अवसर पर बाबूलाल बैरागी, संभागीय संगठन मंत्री व संभागीय कोषाध्यक्ष राजेन्द्र रावल, नंदलाल सतीजा, सुभाष पाटीदार, जगदीशसिंह केलवा, प्रवीण भाटी, ओपी व्यास, ओम दुबे, जानकीलाल चौधरी, कमलकिशोर कुल्मी, मोहनलाल सोनी, भगतसिंह राठौर, मोहनलाल शर्मा, बाबूलाल शर्मा, यादवलाल शर्मा, गोवर्धनलाल सगीत्रा, रमेशचंद्र कुमावत, महेन्द्र जोशी, किशोरचंद्र शर्मा आदि पदाधिकारी उपस्थित थे।