top header advertisement
Home - उज्जैन << अन्नक्षेत्र में प्रारंभ हुआ सवा लाख महामृत्युंजय हवनात्मक यज्ञ

अन्नक्षेत्र में प्रारंभ हुआ सवा लाख महामृत्युंजय हवनात्मक यज्ञ



उज्जैन। महाकाल मंदिर के समीप स्थित स्वामी विश्वात्मानंद सरस्वती अन्नक्षेत्र में गुरूवार से सवा लाख महामृत्युंजय हवनात्मक यज्ञ प्रारंभ हुआ। 12 अप्रैल से प्रारंभ हुए इस यज्ञ की पूर्णाहूति 15 अप्रैल को होगी। 
यज्ञ के पूर्व गुरूवार को प्रातः 8 बजे रामघाट से कलश यात्रा प्रारंभ हुई जो विभिन्न मार्गों से होते हुए अन्नक्षेत्र पहुंची। यहां उज्जैन अवंतिका तीर्थ पुरोहित पं. रूपम जोशी के आचार्यत्व में यज्ञ प्रारंभ हुआ। जिसमें सूरत बाड़ोती के 11 यजमानों द्वारा यज्ञ में आहूतियां प्रदान की गई। प्रतिदिन प्रातः 8 से 12 तथा दोपहर 3 से 6 बजे तक यज्ञ होगा तथा पूर्णाहुति 15 अप्रैल को होगी। 

Leave a reply