ब्रिज कोर्स से कक्षा 8 के विद्यार्थियों की क्षमता का लगाया गया पता
9 और 10 अप्रैल को प्रदेश भर में करवाया गया प्री-टेस्ट
उज्जैन । प्रदेश में कक्षा 8 में उत्तीर्ण हुए सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों की पठ्न क्षमता का पता करने के लिये 9 और 10 अप्रैल को करीब 8 हजार 600 से अधिक सरकारी माध्यमिक शालाओं के बच्चों का प्री-टेस्ट करवा लिया गया। इसके लिये स्कूल शिक्षा विभाग ने जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिये थे।
विद्यार्थियों का प्री-टेस्ट 3 स्तरों पर कराया गया है। प्रथम स्तर कक्षा एक से 3 की दक्षता, द्वितीय स्तर पर कक्षा 4 से 5 और तृतीय स्तर पर कक्षा 6 से 8 तक के स्तर की दक्षता का टेस्ट लिया गया है। टेस्ट के रिजल्ट को स्कूल शिक्षा विभाग के विमर्श पोर्टल पर दर्ज किया जा रहा है। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान में निर्देश दिये गये है कि कक्षा 9 में विद्यार्थियों को प्रवेश देने से पहले उनकी क्षमता का अनिवार्य रूप में आंकलन किया जाये।
निर्देश के अनुसार सरकारी स्कूलों में कक्षा 9 में दर्ज सभी विद्यार्थियों को ब्रिज कोर्स के माध्यम से पढ़ाई करवायी जायेगी। ब्रिज कोर्स में हिन्दी, गणित और अँग्रेजी विषय पर शिक्षकों को विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान देने के लिये कहा गया है।