उज्जैन संभाग के हाटपिपल्या में मेगा रोजगार मेला 12 अप्रैल को
उज्जैन । उज्जैन संभाग के देवास जिले के हाटपिपल्या के कृषि उपज मण्डी प्रांगण में 12 अप्रैल को मेगा रोजगार मेला लगाया जायेगा। मेले का शुभारंभ तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास (स्वतंत्र प्रभार) एवं स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी दोपहर 12 बजे करेंगे।
श्री जोशी ने कहा है कि रोजगार मेले में आयशर, आर.के. कम्बाइन, जॉनडियर, डिजायर रिसर्च, फ्लेक्सीटब, यशस्वी एकेडमी ऑफ स्किल पुणे, भण्डारी फाइल्स, हिंदूजा ग्लोबल साल्युशन, आई.सी.आई. पोटेंशियल, हिमांशु सॉफ्टटेक, शिवशक्ति बायोप्लांट, एच.जी.एस., प्रतिभा सिंटेक्स, पी.एन.बी., मेट लाइफ, सेल इण्डिया मेहतवाड़ा, एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस, एल.आई.सी., बालाजी सेक्यूरिटी, यूनिक सेक्यूरिटी और नालंदा कम्पनी शामिल होंगी। मासिक वेतन 6 से 15 हजार रुपये होगा। उम्र 18 से 30 वर्ष के बीच होना चाहिये।