top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रदेश के 12 स्थलों पर होंगे वि‍भिन्न कार्यक्रम

प्रदेश के 12 स्थलों पर होंगे वि‍भिन्न कार्यक्रम


 

उज्जैन । विश्व धरोहर दिवस 18 अप्रैल को प्रदेश के दस जिला मुख्यालय और दो धार्मिक तीर्थ स्थलों पर छायाचित्र प्रदर्शनी/व्याख्यान/चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी।

पुरातत्व आयुक्त श्री अनुपम राजन ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि पन्ना में 'भारतीय चित्रकला में रामकथा', ग्वालियर में 'भीम-बेटिका के शैल-चित्र', भिण्ड में 'कांस्य प्रतिमाओं का संसार', इंदौर में 'मध्यप्रदेश की पुरा-सम्पदा' और 'महेश्वर में शिवलिंगम' की छाया-चित्र प्रदर्शनी लगाई जाएगी।

श्री राजन ने बताया कि रीवा और जबलपुर में व्याख्यान, सागर, मंडला, विदिशा, ओरछा और मंदसौर में चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है।

Leave a reply