top header advertisement
Home - उज्जैन << उज्जैन संभाग के रतलाम शहर में नमकीन क्लस्टर मंजूर

उज्जैन संभाग के रतलाम शहर में नमकीन क्लस्टर मंजूर


 

उद्यमियों को मिलेंगी बुनियादी सुविधाएं

उज्जैन । उज्जैन संभाग के रतलाम शहर में नमकीन क्लस्टर के लिए करीब 22 करोड़ 75 लाख रुपये मंजूर किए गए हैं। यह कलस्टर केन्द्र सरकार की एमएसई-सीडीपी योजना के अंतर्गत बनाया जा रहा है।

रतलाम में नमकीन क्लस्टर के लिए 18.15 हेक्टेयर भूमि चयनित की गई है। यह जमीन औद्योगिक क्षेत्र रतलाम एवं झाबुआ राजमार्ग पर रतलाम शहर से 3 किलोमीटर दूर स्थित है। नमकीन क्लस्टर में बुनियादी सुविधा में उपलब्ध कराने के लिए 15 करोड़ 41 लाख रुपये के कार्य पहले चरण में करवाये जा रहे हैं। इस औद्योगिक क्षेत्र में 87 हजार 629 वर्गमीटर के 124 भू-खण्ड हैं। इनमें से 28 भू-खण्ड के आवंटन आदेश जारी किए जा चुके हैं। नमकीन क्लस्टर के लिए औद्योगिक क्षेत्र में सीमेन्ट-कांक्रीट सड़क, स्ट्रीट लाईट, जल प्रदाय योजना और वाटर ड्रेनेज लाइन के कार्य तेजी से पूर्ण कराये जा रहे हैं। रतलाम का नमकीन देश भर में प्रसिद्ध है। इस योजना में शहर की नमकीन निर्माण इकाईयों को व्यवस्थित रूप से बसाया जा रहा है।

Leave a reply