सौभाग्य योजना में अभी तक जिले में 20 हजार से अधिक घर हुए रोशन
उज्जैन । सहज बिजली हर घर योजना 'सौभाग्य' द्वारा उज्जैन जिले में अब तक 20 हजार 601 घरों में उजाला पहुंच चुका है। उज्जैन जिले में 22 हजार 948 घरों में उजाला पहुंचाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ था। उज्जैन, घट्टिया, बड़नगर, महिदपुर तहसील एवं उज्जैन शहर में शत-प्रतिशत लक्ष्य की पूर्ति की जा चुकी है। जिले में 89.77 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त किया जा चुका है।
मप्रपक्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के अधीक्षण यंत्री श्री शैलेन्द्र कुमार गुजराती ने यह जानकारी देते हुए बताया कि सौभाग्य योजना में शासन की प्रभावी पहल पर ऐसे सभी घरों में बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाये जा रहे हैं, जो वर्षों से उजाले से वंचित थे। इसके लिये क्रियान्वित की जा रही सहज बिजली हर घर 'सौभाग्य योजना' से उज्जैन जिले में बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं। विद्युत वितरण कंपनी द्वारा समुचित प्रयास से जिले में 20 हजार से अधिक अंधेरे में डूबे घरों को बिजली कनेक्शन उपलब्ध करवाकर उनके घर रोशन किये जा चुके हैं। विद्युत वितरण कंपनी की तत्परता से उज्जैन तहसील के 4965, घट्टिया के 4292, तराना के 4649, बड़नगर के 2232, खाचरौद के 1964, महिदपुर के 2251, उज्जैन शहर के 248 घरों को रोशन किया जा चुका है।
सौभाग्य योजना में 60 प्रतिशत राशि केन्द्र से अनुदान के रूप में उपलब्ध करवाई जा रही है, शेष 40 प्रतिशत राशि का प्रबंध राज्य शासन एवं विद्युत वितरण कंपनी द्वारा किया जा रहा है। योजना में आर्थिक, सामाजिक रूप से पिछड़े हितग्राहियों को नि:शुल्क विद्युत कनेक्शन दिये जा रहे हैं। अन्य हितग्राहियों से 500 रूपये की राशि 10 किश्तों में मासिक विद्युत बिल के साथ ली जायेगी।