मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में आवेदन-पत्र आमंत्रित
उज्जैन । पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग के हितग्राहियों के लिये मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना में ऋण के आवेदन आमंत्रित किये गये हैं। आवेदन-पत्र निर्धारित प्रपत्र में तैयार कर 10 मई तक भरतपुरी स्थित सहायक संचालक पिछड़ा वर्ग तथा अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा कर सकते हैं। आवेदन-पत्र के साथ आवेदक की शैक्षणिक योग्यता, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, मूल निवासी प्रमाण-पत्र संलग्न करना अनिवार्य होगा। आवेदक किसी भी बैंक का चूककर्ता नहीं होना चाहिये। किसी भी योजना के अन्तर्गत जिन्होंने सहायता राशि ली हो वे भी पात्र नहीं होंगे।