शिप्रा शुद्धिकरण न्यास की बैठक 19 अप्रैल को होगी
उज्जैन । शिप्रा शुद्धिकरण न्यास की बैठक गुरूवार 19 अप्रैल को दोपहर 2 बजे सिंहस्थ मेला कार्यालय में आयोजित होगी। बैठक में शिप्रा पुनर्जीवन के लिये विभिन्न कार्यकलाप आरम्भ करने के लिये डीपीआर तैयार कराने की कंसल्टेंसी निर्धारित करने के लिये कार्य योजना एवं प्रशासनिक अनुमोदन पर चर्चा की जायेगी। इस आशय की जानकारी जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री श्री एसडी श्रीवास्तव ने दी।