आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत
उज्जैन । देवास जिले के ग्राम तुमड़ावदा निवासी श्री भगवानसिंह की 12 दिसम्बर 2017 को उज्जैन जिले के भैंसोदा फंटा व खजूरिया कुमावत के बीच वाहन दुर्घटना में मृत्यु हो गई थी। कलेक्टर श्री संकेत भोंडवे ने मृतक के वैध वारिस उनकी पत्नी श्रीमती मानकुंवरबाई को 15 हजार रूपये की आर्थिक सहायता राशि स्वीकृत की है। कलेक्टर ने इस सम्बन्ध में आदेश जारी कर दिये हैं।