महिलाओं में स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर, उनकी जांच एवं उपचार किया जायेगा
महिला स्वास्थ्य शिविर आयोजित किये गये
उज्जैन । किशोरी बालिकाओं, प्रजनन आयु वर्ग, गर्भवती महिलाओं एवं वरिष्ठ आयुवर्ग की महिलाओं में स्वास्थ्य समस्याओं की पहचान कर उनकी जांच एवं उपचार किया जायेगा। इसके लिये ग्राम स्तरीय शिविर आयोजित किये जा रहे हैं, जो 20 मई तक चलेंगे। इसके पश्चात 23 मई से 31 मई तक विकास खण्ड स्तरीय एवं जिला स्तरीय में शिविर आयोजित किये जायेंगे।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्हीके गुप्ता ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन शिविरों में 13 वर्ष से 19 वर्ष तक की किशोरी बालिकाओं की रक्त अल्पता तथा माहवारी से सम्बन्धित समस्याओं की पहचान कर उपचार किया जायेगा। गर्भवती महिलाओं में रक्त की अल्पता, उच्च रक्तचाप अन्य हाईरिस्क की पहचान कर उनका उपचार किया जायेगा। इलेक्टिव सीजर के लिये चिन्हांकन भी किया जायेगा। अन्य आयुवर्ग की महिलाओं में उच्च रक्तचाप, डायबिटीज, स्तन कैंसर, सर्वाईकल कैंसर, ओरल कैंसर, नि:सन्तानता, स्त्रीरोग सम्बन्धी अन्य समस्याओं की पहचान कर उपचार के सम्बन्ध में मार्गदर्शन प्रदान किया जायेगा। समस्त आंगनवाड़ी केन्द्रों में पदस्थ कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं द्वारा शिविरों में जांच एवं उपचार में मदद की जायेगी।
कृमिनाशक तथा आयरन की गोली का वितरण किया जायेगा
प्रजनन आयुवर्ग की महिलाओं में गृहभेंट के दौरान एनीमिया से बचाव/प्रबंधन हेतु कृमिनाशक गोली तथा साप्ताहिक आयरन की गोली का वितरण किया जायेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने महिलाओं से अपील की है कि वे अपने-अपने ग्राम में होने वाले स्वास्थ्य शिविरों में पहुंचकर अपनी स्वास्थ्य जांच करायें। जिन महिलाओं को निरन्तर सिरदर्द की शिकायत हो, परिवार में रक्तचाप की शिकायत हो, बार-बार पेशाब लगना, प्यास ज्यादा लगना एवं अचानक से वजन में कमी होना, थोड़ा-सा भी काम करने में थकान महसूस होना, हाथ-पैर दर्द होना, शादी के तीन साल बाद भी बच्चे न होने की समस्या हो वे स्वास्थ्य शिविर में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य अधिकारियों से सम्पर्क कर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें। इसी प्रकार जिन महिलाओं की माहवारी अधिक दिनों तक चलती हो एवं स्त्रीरोग सम्बन्धी अन्य समस्याएं हों, जिन महिलाओं को स्तन में गठान की शिकायत हो, जो महिलाएं तंबाखू का सेवन करती हों या उनके मुंह में घाव या छाले हों, इन शिविरों में जाकर अपना स्वास्थ्य परीक्षण करवायें।