सिंधु सेवा समिति ने दुर्घटना में घायल डिम्पल को प्रदान की साढ़े 3 लाख की सहायता
उज्जैन। सिंधु सेवा समिति द्वारा सिंधी समाज की डिम्पल कृष्णानी को 3 लाख 54 हजार 600 रूपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। डिम्पल कृष्णानी 25 मार्च को दशहरा मैदान में आयोजित चेटीचंड महोत्सव से लौटने के दौरान दुर्घटना में गंभीर घायल हो गई थी तथा इस दुर्घटना में उनके पति दिलीप कृष्णानी की मृत्यु हो गई थी।
दीपक बेलानी के अनुसार समिति अध्यक्ष महेश सीतलानी के नेतृत्व में समिति द्वारा एकत्रित राशि 3 लाख 54 हजार 600 रूपये गुरूवार को गुरूनानक अस्पताल में जाकर डिम्पल को प्रदान किये गये। समिति उपाध्यक्ष मुकेश जेठवानी द्वारा डिम्पल का इलाज निःशुल्क गुरूनानक अस्पताल में ही किया जा रहा है। वहीं पूर्व में समिति संरक्षक अर्जुन खत्री ने डिम्पल की बालिका की पढ़ाई का खर्च उठाने का जिम्मा लिया है। महेश सीतलानी ने बताया कि मुख्यमंत्री से मिलकर पीड़ित परिवार को 2 लाख की राशि मुख्यमंत्री सहायता कोष से भी स्वीकृत कराई गई है। राशि प्रदान करने दौरान समिति के महेश सीतलानी, संतोष लालवानी, दीपक वाधवानी, राजकुमार परसवानी, किशोर मूलानी, जितेन्द्र कृपलानी, जयेश आहूजा, कपिल वासानी आदि पहुंचे थे। कृष्णानी परिवार के राजेश कृष्णानी ने समिति सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया। वहीं समिति ने भविष्य में भी डिम्पल तथा उसके परिवार की हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया।