अंबेडकर जयंती पर जगमगाएंगे दीप, होंगे विभिन्न आयोजन
उज्जैन @ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की जयंती के अवसर पर 13 अप्रैल को दोपहर 1 बजे हीरा मिल की चाल मायापुरी स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर भवन में अंबेडकर जयंती समारोह मनाया जाएगा साथ ही शाम को नगर में विभिन्न आयोजन होंगे।
भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चे के प्रदेश महामंत्री मुकेश टटवाल ने बताया कि बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की 127वीं जयंती के अवसर पर भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा द्वारा उज्जैन के साथ ही 13 अप्रैल की शाम प्रदेशभर में प्रत्येक मंडल केन्द्रों एवं बाबा प्रतिमा स्थल पर लाखों की संख्या में दीप प्रज्जवलित किये जाएंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान रेडियो पर ‘दिल से’ कार्यक्रम के जरिये आमजन से रूबरू होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री सामाजिक विषयों पर चर्चा के साथ बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर के बारे में बात करेंगे। यह कार्यक्रम बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर विशेष होगा। 14 अप्रैल बाबा साहेब की जयंती के अवसर पर अंबेडकर नगर महू में आयोजित मुख्य समारोह मंे प्रदेशभर से मोर्चे के कार्यकर्ता व नागरिकगण अंबेडकरनगर महू पहुंचेंगे। इस कार्यक्रम में भारत सरकार के महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, राज्य शासन के मंत्री लालसिंह आर्य, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, मोर्चे के प्रदेश अध्यक्ष सुरज केरो मुख्य रूप से उपस्थित रहेंगे।