top header advertisement
Home - उज्जैन << मुख्यमंत्री मंच से बोले ‘वेल डन’ मुस्कुराके

मुख्यमंत्री मंच से बोले ‘वेल डन’ मुस्कुराके



उज्जैन। मध्यप्रदेश प्रेस क्लब भोपाल द्वारा स्थापना के रजत जयंती वर्ष
पूर्ण होने पर मध्य प्रदेश रत्न अलंकरण समारोह का आयोजन भोपाल में किया
गया। जिसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने स्वामी मुस्कुराके की
संचालन शैली से प्रसन्न होकर सूत की माला, स्मृति चिन्ह प्रदान कर
अभिनदंन किया और मंच से कहा ‘वेल डन मुस्कुराके’।
क्लब के अध्यक्ष नवीन जोशी ने बताया कि मुख्य अतिथि मुख्य मंत्री शिवराज
सिंह चौहान थे। अध्यक्षता गीता मनीषी महामंडलेश्वर स्वामी ज्ञानानंद
महाराज वृन्दावन ने की। विशिष्ट अतिथि जनसंपर्क एवं जल संसाधन मंत्री
नरोत्तम मिश्र एवं सांसद आलोक संजर थे। समारोह में मध्यप्रदेश की
अंतरर्राष्ट्रीय हस्तियों का अभिनदंन किया गया। समारोह का गरिमामय
प्रभावी संचालन अपने अनूठे अंदाज में उज्जैन के स्वामी मुस्कुराके ने
किया।

Leave a reply