प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना का विस्तार, 20 अप्रैल को मनाया जाएगा उज्ज्वला दिवस
अनुसूचित जाति जनजाति व अंत्योदय अन्य योजना के हितग्राहियों सहित 7 श्रेणियां और शामिल
उज्जैन। केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य पांच करोड़ कनेक्शन से बढ़ाकर आठ करोड़ करने के करने के बाद लाभार्थियों की श्रेणियों का भी विस्तार किया गया है पहले एसईसीसी सूची में शामिल परिवारों को ही उज्ज्वला योजना के तहत गैस कनेक्शन की पात्रता थी परंतु अब विस्तारित उज्ज्वला योजना के तहत सात अन्य श्रेणियों के परिवारों को भी इसका लाभ मिल सकेगा। इन श्रेणियों में अनुसूचित जाति प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंत्योदय अन्न योजना अति पिछड़ा वर्ग जैसी शामिल है।
इंडियन ऑयल कार्पाेरेशन के मैनेजर (एलपीजी सेल्स) मनीष कुमार ने बताया कि विस्तारित उज्ज्वला योजना में अनुसूचित जाति जनजाति के हितग्राहियों को जाति प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। गैस से वंचित परिवारों को महिला के नाम से कनेक्शन जारी होगा। इसी तरह अंत्योदय अन्न योजना के तहत चिन्हित परिवारों को भी उज्ज्वला योजना के तहत कनेक्शन मिल सकेगा। मनीष कुमार ने बताया की आगामी 20 अप्रैल को पूरे जिले में उज्जवला दिवस मनाया जाएगा जिसके तहत प्रत्येक गैस वितरक द्वारा उज्ज्वला योजना से अब तक लाभांवित हो चुकी महिलाओं का सम्मेलन आयोजित किया जाएगा और उनके गैस के उपयोग को लेकर अनुभव लिए जाएंगे। खासतौर से उनके जीवन में आए बदलाव जिसमें स्वास्थ्य पर्यावरण जैसे विषय प्रमुख रहेंगे। इसी समारोह में उज्ज्वला योजना के कनेक्शन भी वितरित किये जायेंगे और नए फार्म भी भरवाए जाएंगे कार्यक्रम में क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों व प्रमुख नागरिकों को भी आमंत्रित किया जाएगा। कुमार ने बताया कि केंद्र सरकार ने उज्जैन जिले के 59 गांवों को चिन्हित किया है जहां शत प्रतिशत घरों में एलपीजी कनेक्शन भी आ जाना सुनिश्चित किया जाएगा।