शराब के नशे में ड्यूटी कर रहा था, निलम्बित कर दिया
उज्जैन । पंचक्रोशी यात्रा के दौरान करोहन पड़ाव पर वार्डबॉय खुशीराम की ड्यूटी मलहम वितरण हेतु लगाई गई थी। निरीक्षण के दौरान अधिकारियों ने पाया कि उक्त वार्डबॉय नशे की हालत में ड्यूटी पर है तथा आने-जाने वाले श्रद्धालु एवं अधिकारी-कर्मचारियों से अभद्रता कर रहा है। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने कर्तव्य स्थल पर अनुशासनहीनता एवं मादक पदार्थों के सेवन का दोषी पाकर वार्डबॉय खुशीलाल को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया है।