नेशनल लोक अदालत 22 अप्रैल को होगी अब
उज्जैन। राष्ट्रीय लोक अदालत 22 अप्रैल रविवार को आयोजित की जायेगी। लोक अदालत में पूर्व निर्धारित विषयों से संबंधित प्रकरणों का निराकरण परस्पर सहमति के आधार पर किया जायेगा। उल्लेखनीय है कि पूर्व में यह नेशनल लोक अदालत डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जन्म-दिवस 14 अप्रैल को आयोजित की जाने वाली थी।