ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट का उपयोग किया जाए -मंत्री श्री कुशवाह
नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायन सिंह कुशवाह ने
ऊर्जा विकास निगम की संभागीय समीक्षा बैठक ली
उज्जैन। प्रदेश के नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा मंत्री श्री नारायणसिंह कुशवाह ने बुधवार को सिंहस्थ मेला कार्यालय के सभा कक्ष में ऊर्जा विकास निगम की संभागीय समीक्षा बैठक ली | इस दौरान मध्यप्रदेश ऊर्जा विकास निगम के मुख्य अभियंता श्री भुवनेश कुमार पटेल, अपर कलेक्टर श्री बसंत कुर्रे, एडीएम श्री जी. एस. डाबर, जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री सोहन लाल बजाज, देवास जिले के जिला अक्षय ऊर्जा अधिकारी श्री दीपक बोलानी, जिला पंचायत की श्रीमती कीर्ति मिश्रा एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद थे |
बैठक में मंत्री श्री कुशवाह ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि ग्राम पंचायतों में सोलर स्ट्रीट लाइट का प्रयोग चलन में लाया जाए | इसके लिए जिला पंचायत से समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों को जागरूक किया जाए | सूर्यमित्र योजना के तहत हर 3 महीने में लगभग 30 छात्रों को अक्षय योजना से ऊर्जा प्राप्त करने का प्रशिक्षण दिलवाया जाए ताकि वे आत्मनिर्भर बन सकें और स्वयं का उद्योग भी स्थापित कर सकें | सोलर पंपों को निर्धारित किए गए जगहों पर स्थापित किए जाने में गति लाई जाए |
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के अंतर्गत उज्जैन, देवास, शाजापुर और आगरमालवा जिलों में सोलर पंप की समीक्षा के दौरान जानकारी दी गई कि उज्जैन जिले में कुल 42 पंप, शाजापुर जिले में 249 पंप, देवास जिले में 400 पंप और आगरमालवा जिले में 25 सोलर पंपों की स्थापना की गई है, इस प्रकार इन 4 जिलों में कुल 716 सोलर पंप विभाग के द्वारा लगाए जा चुके हैं |
उज्जैन संभाग में राष्ट्रीय उजाला योजना ईईएसएल के अंतर्गत एल.ई.डी बल्ब वितरित किए जाने के बारे में जानकारी दी गई कि पूरे संभाग में कुल 23 लाख 38 हजार 636 बल्ब वितरित किए जा चुके हैं | उज्जैन, शाजापुर एवं आगर मालवा में सोलर रूफटॉप नेट मीटरिंग संयंत्रों के बारे में बताया गया कि उज्जैन जिले में कुल 321 कि.वॉ शाजापुर में 195 कि.वॉ और आगरमालवा जिले में 80 कि.वॉ., इस प्रकार कुल 596 की कि.वॉ. संयंत्र की उक्त तीनों जिलों में क्षमता है| मंत्री श्री कुशवाहा ने निर्देश दिए कि इसे और बढ़ाया जाए |
उज्जैन जिले में सोलर रूफटॉप नेट मीटरिंग संयंत्रों के लगाए जाने पर जानकारी दी गई कि वर्ष 2017 -18 के अंतर्गत उज्जैन जिले के सहर्ष हॉस्पिटल, जे.के.नर्सिंग होम, भारत संचार निगम लिमिटेड - भरतपुरी व देवास गेट, कार्यालय कम्युनिटी हेल्थ सेंटर - तराना, इंगोरिया, बड़नगर, झारडा, नरवर, घट्टिया और स्वामी रामकृष्ण आश्रम त्रिवेणी में ये संयंत्र लगाए गए हैं |
इसके अलावा सिविल हॉस्पिटल माधवनगर,सिविल हॉस्पिटल - महिदपुर, खाचरोद और जीवाजीगंज में कार्य शासकीय प्रक्रिया के अधीन है | मंत्री श्री कुशवाहा ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए संयंत्रों का काम जहां चल रहा है वहां सतत् निगरानी रखी जाए पूरी तत्परता और ध्यान लगाकर काम को करें | निर्धारित समय सीमा में संयंत्रों की स्थापना पूरी होनी चाहिए |
बैठक में बताया गया कि संयंत्र लगाने के लिए ₹50000 प्रति किलो वाट की लागत होती है यह कार्य निविदाएं आमंत्रित कर विभिन्न कंपनियों को दिया जाता है | प्रतिदिन संयंत्रों से पर कि.वॉ.औसतन 4 यूनिट बिजली उत्पन्न की जाती है | अगर इतनी मात्रा में बिजली उत्पन्न ना हो तो संबंधित कंपनी पर जुर्माना लगाया जाता है |
मंत्री श्री कुशवाह ने संयंत्रों में सुरक्षा की दृष्टि से सतर्कता बरतने के लिए कहा | उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि बिजली चोरी को रोकने के लिए कड़े कदम उठाए जाएं | गांव के लोगों में अक्षय ऊर्जा के अधिक से अधिक उपयोग और उसे अपनाने के बारे में जागरूकता लाई जाए |
बैठक के पश्चात मंत्री श्री कुशवाहा ने बडनगर रोड स्थित ग्राम खड़ोतिया में अच्छा है कि विभाग द्वारा लगाए गए सोलर पंप का निरीक्षण किया |निरीक्षण के दौरान बताया गया कि यह सोलर पंप 3 हॉर्स पावर का है और नल जल योजना के अंतर्गत यहां पर लगाया गया है | सभी ग्रामीणों को इस पंप के माध्यम से पर्याप्त मात्रा में पेयजल सप्लाई किया जाता है | यह पंप ऊर्जा विकास निगम एवं पीएचई विभाग के संयुक्त तत्वावधान में यहां लगाया गया है | इस तरह के पंप हर विकासखंड में लगाए गए हैं | मंत्री श्री कुशवाहा ने आसपास मौजूद गांव के निवासियों से पूछा कि उन्हें किसी तरह की कोई समस्या तो नहीं है | इस पर ग्रामीणों द्वारा संतोष व्यक्त किया गया | हफ्ते में एक बार पंप की सफाई करने के निर्देश मंत्री श्री कुशवाहा द्वारा वहां मौजूद कर्मचारी को दिए गए |
इसके पश्चात मंत्री श्री कुशवाह बड़नगर के ग्राम आमला में किसान के यहां खेत में लगाए गए सोलर पंप का अवलोकन करने के लिए गए | हितग्राही किसान प्रकाश चंद राधाकिशन यादव ने मंत्री श्री कुशवाह से बातचीत के दौरान कहा कि खेत में सोलर पंप लगाए जाने से उन्हें सिंचाई करने में बहुत सुविधा हो रही है | अब बिजली की ऊपर निर्भरता पूर्ण रुप से समाप्त हो गई है, प्रतिदिन सूर्योदय से सूर्यास्त तक सोलर पंप के माध्यम से उनके खेत में सिंचाई होती है | मंत्री श्री कुशवाह ने यह जानकर हर्ष व्यक्त किया और आस-पास के किसानों से भी सोलर पंप की सुविधा का लाभ लेने की अपील की |