14 अप्रैल से ग्राम सभाओं का आयोजन
उज्जैन। पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग के निर्देश अनुसार जिले में 14 अप्रैल को ग्राम सभाओं का आयोजन किया जायेगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में ग्राम सभाओं का आयोजन कर शासन की विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाओं पर चर्चा की जायेगी।
जानकारी में बताया गया कि ग्राम सभाओं में प्रधानमंत्री आवास योजना अन्तर्गत आवासों के निर्माण, पंच-परमेश्वर योजना अन्तर्गत उपलब्ध राशि व प्रगतिरत कार्य, पंच-परमेश्वर एप से सदस्यों को अवगत कराना, ग्रामों को खुले में शौचमुक्त घोषित करने की रणनीति पर चर्चा, ओडीएफ घोषित हो चुके ग्रामों को 'कचरामुक्त व कीचड़मुक्त' ग्राम के रूप में विकसित करने, करारोपण एवं वसूली पर चर्चा, विद्यालयों में मध्याह्न भोजन वितरण, आंगनवाड़ियों में पोषण आहार, स्वच्छता मिशन में स्व-सहायता समूहों की भागीदारी, विभिन्न पेंशन योजनाओं में लाभ वितरण, मद्य निषेध हेतु वातावरण निर्माण, स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के मुद्दों के साथ 'पोषण अभियान' आदि विषयों पर चर्चा की जायेगी।