चना, मसूर एवं सरसों की उत्पादकता तय
उज्जैन। राज्य शासन द्वारा समर्थन मूल्य एवं चना, मसूर एवं सरसों की खरीदी करने के लिये रबी मार्केटिंग सीजन 2018-19 के लिये चना फसल की औसत उत्पादकता 46 जिलों में निर्धारित करते हुए 15 क्विंटल प्रति हेक्टेयर मान्य की गई है, किन्तु मुख्यमंत्री के निर्देश पर एवं कलेक्टर्स के प्रस्ताव पर राज्य शासन द्वारा पांच जिलों रायसेन, विदिशा, छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर के लिये उत्पादकता का पुनर्निधारण करते हुए आदेश जारी किये गये हैं। जारी आदेश के अनुसार चने की उत्पादकता रायसेन एवं विदिशा में 17 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, सीहोर में 18 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तथा छिंदवाड़ा एवं नरसिंहपुर में 19 क्विंटल प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है। इसी तरह प्रदेश के सभी जिलों में सरसों की उत्पादकता 13 क्विंटल प्रति हेक्टेयर, मसूर की उत्पादकता 11 क्विंटल प्रति हेक्टेयर निर्धारित की गई है।