श्रमिकों को एवं उनके बच्चों को बेहतर भविष्य देने के लिये योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जाये
उज्जैन। जिला विधिक प्राधिकरण उज्जैन द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बीके श्रीवास्तव के निर्देश पर उज्जैन शहर में असंगठित क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों के बेहतर भविष्य एवं उनके बच्चों की शिक्षा के लिये संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी देने के लिये जागरूकता अभियान चलाया गया। जागरूकता अभियान पैरावॉलेंटियर्स एवं एनजीओ के सदस्यों द्वारा उज्जैन के सभी झोन कार्यालय, सभी वार्डों एवं सभी पिछड़ी मलीन बस्तियों में भ्रमण कर चलाया गया।
जागरूकता अभियान में 700 से अधिक फेरी लगाने वाले, दूध विक्रय करने वाले, गोदामों में काम करने वाले, ड्रायवर, सिलाई कार्य करने वाले, अगरबत्ती बनाने वाले, रंगाई-पुताई करने वाले, फर्नीचर बनाने वाले, मालवाहन करने वाले हम्माल, कबाड़ इकट्ठा करने वाले, निजी सिक्योरिटी गार्ड, सफाई कर्मचारी एवं अपंजीकृत श्रमिकों को एकत्रित कर उन्हें योजनाओं के बारे में जानकारी देते हुए पंजीयन करवाने में सहायता दी गई। यह जानकारी जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दिलीपसिंह मुझाल्दा द्वारा दी गई।