अंगारेश्वर मंदिर के मुख्य पुजारी का किया अभिनंदन
उज्जैन। बड़नगर रोड़ स्थित हनुमानगढ़ी के समीप अंगारेश्वर मंदिर के मुख्य
पुजारी मनीष उपाध्याय का अभिनंदन उत्तमगुरू के नेतृत्व में गुरू मंडली
तथा बार एसोसिएशन द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजेशपुरी गोस्वामी, पूर्व
पार्षद गिरीश शास्त्री, पूर्व पार्षद जगदीश पांचाल, अभय जोषी, प्रकाश
चौबे, अनिल जैन कालूहेड़ा, ओम सारवान, गोविंद शर्मा, भुपेश नाहर आदि
उपस्थित थे।